आपके द्वारा बनाई गई रजाई वाकई में अपने आप में अजूबा है । हमे फक्र होता है जब दुर्गा कॉटन इंडस्ट्री का नाम हमारे नोखा में आता है। आपके यह बनी रजाई ही नही तकिए या अन्य सामग्री जो कॉटन से बनती है वो सराहना के योग्य होती है । जब कभी रिस्तेदारो में जाते है तो वह आपके यहा बनी सामग्री साथ लेके जाते है भेंट के रूप में तो उनके द्वारा हमे प्रतिक्रिया दी जाती है उसे मैं यहां इतना ज्यादा लिख तो नही सकता पर छाती चौड़ी हो जाती है। मुझे भी एक बार यहां से जॉब करने का ऑफर मिला था किसी कारणवश आपके यहां काम ना कर सका उसका आज भी खेद है